लखनऊ : मंडलायुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, कहा ठीक से कराएं बिल्डिंग की फिनिशिंग
अमृत विचार, लखनऊ । अटल आवासीय विद्यालय बिल्डिंग की फिनिशिंग ठीक से कराएं। कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब व लाइब्रेरी में किताबों की उपलब्धता कराएं। यह निर्देश मंडलायुक्त ने शनिवार को आवासीय विद्यालय सिठोली कला (मोहनलालगंज) का औचक निरीक्षण करते हुए दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के इलेक्ट्रिक सेफ्टी के लिए संबंधित को फोन पर वार्ता करके फौरन निस्तारण के निर्देश दिए। संबंधित द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य 68 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। निर्देश दिए कि वृहदस्तर पर विद्यालय कैंपस में पौधरोपण कराएं।
खेलकूद मैदान का विकास कोच के उपस्थिति में पंचायती राज विभाग द्वारा कराएं। मंडलायुक्त ने छात्रावास में बने लाइब्रेरी और अध्यापक क्वाटर का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या पूछी। कहा, मूलभूत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सबसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से समन्वय बनाएं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए में लंबे समय से लंबित 378 फाइलें मात्र पांच घंटे में निस्तारित, उपाध्यक्ष ने किया जवाब-तलब