प्रतापगढ़ : बाग की रखवाली कर रही महिला की गला रेतकर हत्या, बहनोई समेत चार पर केस दर्ज
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । बाग की रखवाली कर रही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इससे वहां सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतका के पति की तहरीर पर दो बहनोई समेत चार पर केस दर्ज किया गया।
बाघराय के देवरपट्टी गांव के बाबर अली पुत्र अब्दुल वहीद बाजा बजाने का कार्य करते हैं। शुक्रवार को दिन में तीन बजे वह गंगापार प्रयागराज एक कार्यक्रम में गया था। बाबर अली की पत्नी रोजनबानो (45) घर से थोड़ी दूरी पर आम के बाग की रखवाली कर रही थी। वहां पर वह चारपाई पर सो गई। देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर रोजनबानो की हत्या कर दी गई।
पडोसी बहेतू ने घटना की सूचना मृतका के पति बाबर अली को दी। बाबर अली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की। मामले में बाबर अली की तहरीर पर दो बहनोई साबिर,जमील समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मृतका कुल छह बहन हैं। दो से जमीन का विवाद चल रहा था।
ये भी पढ़ें - हरदोई : दो चचेरे भाई रामगंगा नदी में डूबे, रेस्क्यू आपरेशन जारी