'मुझे लगता है कि चीन-अमेरिका संबंधों की बुनियाद जनता पर आधारित है', शी जिनपिंग से मिले बिल गेट्स

 'मुझे लगता है कि चीन-अमेरिका संबंधों की बुनियाद जनता पर आधारित है', शी जिनपिंग से मिले बिल गेट्स

बीजिंग। अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और चीन के रिश्तों में आए तनाव के बीच शी जिनपिंग से मिलने पहुंचे गेट्स ने इसे अपने लिए एक बड़ा सम्मान बताया।

 सरकारी प्रसारक सीसीटीवी पर चिनफिंग ने गेट्स को अपना ‘पुराना दोस्त’ बताते हुए कहा कि वह कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल बाद उनसे मिलकर खुश हैं। शी जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका और चीन सहयोग बढ़ाकर दोनों देशों को लाभ पहुंचा सकते हैं। चीन के राष्ट्रपति ने गेट्स से कहा, “मुझे लगता है कि चीन-अमेरिका संबंधों की बुनियाद जनता पर आधारित है। मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में हम कई काम कर सकते हैं जिनसे दोनों देशों, हमारे देशों की जनता और संपूर्ण मानव जाति का भला कर सकते हैं।”

 हालांकि चिनफिंग ने मुलाकात का कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन सहयोग के संभावित फायदों पर जोर दिया जो ‘मानवाधिकारों, ताइवान, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी पर विवादों से बाधित’ हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया की चीन यात्रा इस लिहाज से अहम है कि शी जिनपिंग सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विदेशी निवेश जुटाने की कोशिश में जुटे हैं। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक भी मार्च में चीन के दौरे पर आए थे। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी चीन के दौरे पर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- भारत और अमेरिका के संबंध अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए और भी अहम: Former NASA Officer