एम के स्टालिन ने दी भाजपा को चेतावनी कहा- न करे द्रमुक का उपहास 

एम के स्टालिन ने दी भाजपा को चेतावनी कहा- न करे द्रमुक का उपहास 

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन मामले में बिजली मंत्री वी सेंथिलबालाजी की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उपहास नहीं करने की चेतावनी देते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें भी हर तरह की राजनीति करनी आती है।  स्टॉलिन ने यहां मीडियो जारी एक वीडियो में कहा,“ यह धमकी नहीं एक चेतावनी है।”

ये भी पढ़ें - कर्नाटक मंत्रिमंडल ने किया भाजपा सरकार के धर्मांतरण रोधी कानून को निरस्त करने का फैसला 

उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी जैसी जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “ भाजपा की राजनीति का तरीका ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना है। आम आदमी पार्टी (आप) के मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार और पी चिदंबरम, संजय राउत सहित कई नेताओं से इसी तरह व्यवहार किया गया है। ”

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों ने भाजपा शासित राज्यों और 2011 से 2021 के दौरान अन्नाद्रमुक के शासन के दौरान ऐसी छापे वाली कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सहयोगी की गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।

 सेंथिलबालाजी के एक मंत्री होने के बावजूद उनके साथ ‘आतंकवादी’ की तरह व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा, “ द्रमुक भाजपा की ऐसी राजनीति से डरने वाली नहीं। अतीत में इस तरह के उत्पीड़न का सामना करने के बाद हम (द्रमुक) झुके नहीं, खड़े होकर इसका सामना करेंगे।

ये भी पढ़ें - 2024 में विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं हुईं तो संभव है अगली बार देश में आम चुनाव ही न हो: आप

ताजा समाचार

अयोध्या: माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी, जनवरी 2026 में होगी प्री बोर्ड परीक्षा  
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट छात्रावासों के लिए आज से प्रशिक्षण कैंप, 18 मंडलों के 80 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
कासगंज: मंदिर के पास शराब की दुकान, हटाए जाने की मांग
  Lucknow Crime News : ‘सलमान खान’ को लखनऊ पुलिस ने धरा...सड़क पर अश्लीलता फैलाते समय राहगीरों से की थी अभद्रता
गोंडा: ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर 7 लाख के गहने हड़पने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित
Kanpur मेट्रो ने इनोवेटिव मॉडल से बचाए एक करोड़ रुपये, UPMRC बनी IEX से बिजली खरीदने वाली देश की दूसरी मेट्रो कंपनी