मुरादाबाद : बीएड प्रवेश परीक्षा की पहली पाली में 6438 ने दी परीक्षा, 747 रहे अनुपस्थित
15 केंद्रों पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से दो वर्षीय बीएड के लिए कराई जा रही प्रवेश परीक्षा
मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर आते परीक्षार्थी
मुरादाबाद। महानगर के 15 केंद्रों पर गुरुवार को दो पालियों में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। सुबह 9-12 बजे तक पहली पाली में परीक्षा में पंजीकृत 7185 में से 6438 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 747 अनुपस्थित रहे। केंद्रों के गेट पर चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सात केंद्र व्यस्थापक परीक्षा कराने के लिए तैनात हैं।
परीक्षा के समन्वयक केजीके कालेज के प्रोफेसर सुनील चौधरी ने बताया कि 15 केंद्रों पर 7185 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में सुबह 9-12 बजे तक हुई परीक्षा में 6438 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा 2-5 बजे तक चलेगी।
परीक्षा के लिए दौलतबाग के अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, गोकुल दास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज कंपनी बाग, सिविल लाइंस के मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज चक्कर की मिलक, आर्यन इंटर कालेज कंपनीबाग, केजीके पीजी कॉलेज लाइनपार, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज स्टेशन रोड, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज कटघर, पारकर इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज स्टेशन रोड, हिंदू इंटर कॉलेज ब्लाक ए और बी और हिंदू माडल इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रामगंगा नदी के किनारे 12 किमी के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, नहीं बना तटबंध