हल्द्वानी: बनभूलपुरा थानाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला, सिपाही घायल

अतिक्रमण और सुगम यातायात के लिए चल रहे अभियान से नाराज था आरोपी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थानाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला, सिपाही घायल

आरोपी पेशे से ई-रिक्शा का चालक, रिपोर्ट दर्ज कर चालक को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। अतिक्रमण के खिलाफ और सुगम यातायात के लिए चलाए जा रहे अभियान से नाराज एक ई-रिक्शा संचालक ने बनभूलपुरा थानाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोपी ने पत्थर से हमला कर सरकारी गाड़ी की शीशा तोड़ दिया और इस हमले में वाहन चालक सिपाही घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

पुलिस के मुताबिक बीती 15 जून को बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी सरकारी वाहन संख्या यूके 07 जीए 2836 से एसडीएम कार्यालय के सामने वाली सड़क से अवैध अतिक्रमण, बेतरतीब और नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों व ठेलों को हटाने गए थे। इश दौरान चालानी कार्यवाही करती पुलिस त्रिलोक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो एक वाहन रोड पर बेतरतीब ढंग से खड़ा था।

पुलिस ने वाहन को हटाने के लिए कहा तभी सड़क के दूसरी तरफ खड़े एक व्यक्ति ने सरकारी गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर से ड्राइवर सीट की खिड़की का शीशा टूट गया। पत्थर शीशा तोड़ते हुए सीधा वाहन चालक कांस्टेबल सुरेंद्र नैनवाल के हाथ में लग गया और वह घायल हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन वहीं खडे़ वाहनों से टकरा कर गिर गया और उसे भी चोट लग गई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजपुरा नई बस्ती वार्ड 16 निवासी राहुल वर्मा पुत्र श्याम लाल वर्मा बताया और कहा कि वह पेशे से ई-रिक्शा चालक है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 


राहुल बोला, मुझे हर पुलिस वाले से नफरत है

पुलिस की पूछताछ में राहुल ने कहा, पुलिस वाले रोज ई-रिक्शा का चालान करने मे लगे हैं और हमारा मेन रोड पर रास्ता भी बंद कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस वालों पर बहुत गुस्सा था और इसी कारण गुस्से में पत्थर मार दिया। राहुल बोला कि मुझे हर पुलिस वाले से नफरत है।