लखनऊ: 15 बीघा में बिना मानचित्र कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त, एलडीए ने चलाया बुलडोजर

लखनऊ/अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किसान पथ के पास अभियान चलाकर 15 बीघा में निर्माण ध्वस्त कर दिया। जो बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए प्रापर्टी डीलरों द्वारा कॉलाेनी विकसित की जा रही थी। सोमवार को जोन-1 में जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के निर्देश पर गोमती नगर विस्तार अंतर्गत किसान पथ के पास अहिरन ढ़कवा गांव में टीम पुलिस बल के साथ पहुंची।
यहां प्रापर्टी डीलर श्याम कुमार व अन्य द्वारा करीब 10 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए एलएचडी सिटी नाम से काॅलोनी विकसित की जा रही थी। जो बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं, जोन-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के निर्देश पर गोसाईगंज में किसान पथ के पास अभियान चलाया गया। यहां के चांद सराय गांव में करीब पांच बीघा जमीन पर बिना तलपट मानचित्र के प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह व राम रतन द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यह निर्माण भी नियमविरुद्ध मानकर टीम ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण व स्थानीय थाने की पुलिस रही।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: एलडीए की नवीन योजनाओं को रफ्तार देंगी कमेटियां, उपाध्यक्ष ने अर्जन अनुभाग के साथ की बैठक