हल्द्वानी: हरिद्वार से सीधे गंगाजल पहुंचाएगा डाकघर आपके घर

हल्द्वानी: हरिद्वार से सीधे गंगाजल पहुंचाएगा डाकघर आपके घर

हल्द्वानी, अमृत विचार। सावन के माहीने में गंगोत्री का जल लोगों को हल्द्वानी के प्रधानडाक घर से मिलेगा। यही नहीं डाक की तरह गंगाजल उनको घर बैठे भी पहुंचेगा। डाक विभाग के मुताबिक अब लोगों को समय खर्च कर ऋषिकेश हरिद्वार या गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि डाकिया डाक की तरह गंगाजल लेकर उनके घर पहुंचेगा।  महज 30 रुपए में प्लास्टिक बोतल में 250 मिलीलीटर गंगाजल आसानी से डाकघर के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। 

प्रधानडाक घर के पोस्टमास्टर दयाल राम ने बताया कि गंगा जल गंगोत्री से सीधे डाकिए के माध्यम से उनके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा। सीजन के अलावा भी ऑफ सीजन में हर माह 50 फीसदी तक गंगाजल लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। केंद्र सरकार की ओर से घर-घर गंगाजल पहुंचाने की योजना धीरे-धीरे कामगार साबित हो रही है। गंगोत्री एवं ऋषिकेश से भेजे जा रहे गंगाजल को हरिद्वार डाक विभाग रेलगाड़ियों के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों तक पहुंचा रहा है। इधर उत्तराखंड के दूसरे शहरों व कस्बों से इसे शुरू कर दिया गया है।

ऑनलाइन आर्डर मिलने के बाद भारतीय डाक विभाग गंगाजल की डिलीवरी शुरू कर दी है। डाक विभाग ने गंगाजल की डिलीवरी शुरू कर दी है। डाक विभाग ऋषिकेश, मुनिकीरेती, वीरभद्र और गंगोत्री (उत्तरकाशी) से गंगाजल भरवा रहा है। वहां से यह गंगाजल हरिद्वार भेजा जाता है।

फिर यहां से ट्रेनों के माध्यम से दूसरे शहरों के डाकघरों में भेजा जा रहा है। उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून और काठगोदाम में रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) का ऑफिस है। हरिद्वार आरएमएस आफिस के माध्यम से ऋषिकेश, टिहरी और उत्तरकाशी सहित अन्य गढ़वाल के माल को ट्रेन के माध्यम से अन्य डाकघरों में भेजा जाता है।