बरेली: परिषदीय स्कूलों में ग्रेडिंग शुरू, दिसंबर तक निपुण बनाने का लक्ष्य

बरेली: परिषदीय स्कूलों में ग्रेडिंग शुरू, दिसंबर तक निपुण बनाने का लक्ष्य

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों की ग्रेडिंग शुरू हो गई है। स्कूलों को निपुण बनाने के लिए तीन रंगों के आधार पर ग्रेडिंग होगी। ग्रेडिंग के अनुसार ही इन्हें लाल, पीले व हरे रंग में बांटा जाएगा। बच्चे के निपुण मानने के लिए मानक तय किए गए हैं। रंगों के अनुसार ही यह तय किया जाएगा कि स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता और छात्र कितने निपुण हुए हैं। 

दिसंबर 2023 तक बच्चों को हिंदी और गणित विषयों में निपुण बनाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को स्कूलों की निपुण लक्ष्य की प्रगति की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि प्राथमिक कक्षा के बच्चों को निपुण बनाने के लिए यह कवायद की जा रही है। इसके लिए तय मानकों के अनुसार तीन रंगों में स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसटीएफ ने 2.780 किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार