बदायूं: बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी, हेल्पलाइन नंबर जारी

बदायूं, अमृत विचार: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से जनपद में बाल विवाह रोकने के लिए टीमों का गठन किया है। साथ ही अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए है। इस पर लोग किसी भी स्थान पर हो रहे बाल विवाह के संबंध में जानकारी दे सकते हैं।
अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। बाल विवाह को रोकने के लिए की गई तैयारी को लेकर एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने प्रोबेशन अधिकारी और कर्मचारियों के साथ नामित कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठक की।
एडीएम ने अधिकारियों और कमेटियों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के आदेश दिए। कहा कि किसी भी हाल में जनपद के अंदर बाल विवाह नहीं होने चाहिए। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
एडीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही उनके फोन नंबर भी जारी किए हैं। जनपद में किसी भी स्थान पर हो रहे बाल विवाह को रोकने के लिए लोग जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार का मोबाइल नंबर 7518024013, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक कमल शर्मा का मोबाइल नंबर 9410294945,
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नन्द किशोर पाठक मोबाइल नंबर 8923265052, वन स्टाप सेंटर मैनेजर प्रतीक्षा मिश्रा का मोबाइल नंबर 9719674435, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी मान बहादुर सिंह का मोबाइल नंबर 9410294945, जिला बाल संरक्षण इकाई संरक्षण अधिकारी रवि कुमार का मोबाइल नंबर 9411468148 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बदायूं में ऋण वसूली अभियान की शुरुआत, 10 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी