Haldwani News: पुलिस व आबकारी विभाग की आंखो पर बंधी पट्टी को सिटी मजिस्ट्रेट ने खोली, बरामद की अवैध शराब

Haldwani News: पुलिस व आबकारी विभाग की आंखो पर बंधी पट्टी को सिटी मजिस्ट्रेट ने खोली, बरामद की अवैध शराब

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक अरसे से शहर के नवीन मंडी में अवैध शराब बेचने और पिलाने का धंधा चलता आ रहा है मगर यहां से कुछ दूरी पर स्थित मंडी पुलिस चौकी ने आजतक ही शायद कोई कार्रवाई की हो...वहीं, आबकारी विभाग तो मानो बरसों से कुम्भकर्णीय नींद में सो रहा है। इस विभाग की तारीफ में जो कहें कम ही है। 

खैर इन सब से इतर आज यानि गुरुवार को शहर की मंडी में अवैध शराब बेचने और यहां स्थित तमाम होटलों, रेस्त्रां में शराब परोसने की खबर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कमर कस लाव लश्कर के साथ मंडी में ऐसे ठिकानों पर छापे मारी करते हुए बड़ी संख्या में अवैध शराब पकड़ी। इधर, उनकी इस कार्रवाई से एक तरफ शराब माफियाओं में खलबली मच गई तो दूसरी ओर मंडी पुलिस खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली स्थिति में आ गई। 

खैर उनकी इस कार्रवाई से कई लोग खुश नजर आए और कहने लगे कि सिटी मजिस्ट्रेट ने दो विभागों की अतिरिक्त इनकम पर पानी फेर दिया... आपको बता दें कि जैसे ही मंडी क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू हुआ बात आग की तरह फैल गई, कई लोग दुकान बंद कर नौ दौ ग्यारह हो गए।

फिलहाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान के कड़े निर्देश हैं कि शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की जाए और अवैध शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि अभियान अभी क्रियाशाला रोड, रामपुर रोड, बरसाती नहर, ट्रांस्पोर्ट नगर, मुखानी, ऊंचापुल सहित तमाम इलाकों में बराबर चलाया जाएगा। सड़क किनारे पीने और पिलाने वाले ठेलों और फड़ खोखों वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। 

बहरहाल, आज हुई इस कार्रवाई में टीम ने 112 गुलाब क्वार्टर, 9 गुलाब हाफ व 18 8PM क्वार्टर शराब की बोतलें बरामद कीं हैं। इधर फरार आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स