बरेली: नशामुक्ति को बनती रहीं कमेटियां, धुएं में उड़ते रहे आदेश

शिक्षण संस्थानों से प्रतिबंधित दूरी तक नशे की दुकानें कराईं जाएंगी बंद, स्कूलों के आसपास दुकानों पर खुलेआम बिक रहा नशा, जिम्मेदार मौन

बरेली: नशामुक्ति को बनती रहीं कमेटियां, धुएं में उड़ते रहे आदेश

बरेली, अमृत विचार: युवा व बच्चों को नशे से मुक्त रखने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए बेसिक व माध्यमिक के स्कूलों में समितियाें का गठन भी किया गया है। लेकिन पूरी तरह से स्कूलों को नशामुक्त रखने का उद्देश्य पूरा नही हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जेई को मिला अभयदान, संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त

इस बार फिर से सभी स्कूलों में छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए समितियों का गठन किया जाएगा और जागरूकता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा । देखा जाए तो किसी भी शिक्षण संस्थान के एक किमी. तक के दायरे में तंबाकू, गुटका, सिगरेट जैसे नशीली पदार्थों की बिक्री नही होनी चाहिए।

लेकिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे स्कूल हैं, जिनके गेट से सटी हुई दुकानों पर नशा सामग्री की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। शहर के मध्य में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के गेट से सटी कई दुकानें है, जहां खुलेआम नशा सामग्री बेची जाती है। पीलीभीत बायपास रोड स्थित एक निजी स्कूल के सामने भी इसी तरह दुकानों पर गुटका, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि की बिक्री हो रही है।

महज कागजों तक सीमित रहती हैं समितियां: नशामुक्ति के लिए स्कूलों में प्रत्येक वर्ष समितियों का गठन और जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाते हैं। लेकिन सत्यता यही है कि न तो इस दिशा में कोई प्रभावी कदम समितियों की ओर से उठाया जाता है और विभागीय अधिकारी भी कागजी कार्रवाई तक की सीमित हाे पाते हैं।

कॉलेज के बाहर की दुकानों को हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्र लिख कर दिया गया है। लेकिन इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नही उठाया गया। कार्रवाई के भय से दुकानदार 2- 3 दिन दुकान हटाने के बाद दोबारा से लगा लेते हैं।- कुसुमलता, प्रधानाचार्य, जीआईसी ।

यदि किसी शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रतिबंधित दूरी के भीतर यदि दुकानों पर नशा सामग्री की बिक्री होती है तो उस दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर पूरी तरह से हटावाया जाएगा।- सोमारू प्रधान, डीआईओएस।

ये भी पढ़ें - बरेली: एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा, जेसीबी और डंपर सीज, आरोपी फरार