बरेली: एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा, जेसीबी और डंपर सीज, आरोपी फरार
पुरनापुर गांव के बाहर हो रहा था खनन
बरेली:अमृत विचार : जिले में खनन माफिया बेखौफ हैं। खुलेआम दिन में अवैध खनन कर रहे हैं। एसडीएम ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ सदर तहसील क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा। मौके से खनन माफिया फरार हो गए। जेसीबी और डंपर को सीज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: खनन माफियाओं ने युवक पर की फायरिंग, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल
सदर तहसील के पुरनापुर गांव के बाहर दोपहर में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। सूचना पर एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने ट्रेनी आईएएस दीक्षा जोशी, नायब तहसीलदार विदित यादव और पुलिस टीम के साथ छापा मारा। अधिकारियों को देखकर खनन कर रहे लोग भाग निकले।
अफसरों ने कर्मियों की मदद से खनन में लगी जेसीबी और डंपर को बिथरी चैनपुर थाने में पहुंचवाया। दोनों वाहनों को सीज कर दिया। नायब तहसीलदार विदित यादव ने बताया कि जांच में पता चला है कि खनन में लगा एक वाहन अवधेश नाम के व्यक्ति का है। मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। खनन कौन करा रहा था, कब से हो रहा था, इसके बारे में भी पता किया जा रहा है।
मौके पर मिले वाहनों को सीज कर दिया गया है। खनन कराने वालों के नाम प्रकाश में आए हैं। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- प्रत्यूष पांडेय, एसडीएम सदर
ये भी पढ़ें- बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम, भाजपा के 9 साल बेमिसाल की गिनाईं उपलब्धियां