बरेली: बच्चों से कार्य कराने वाले आठ दुकानदारों का चालान
बालश्रम की रोकथाम के लिए चलाया विशेष अभियान, तीन बच्चों को छुड़ाया
बरेली, अमृत विचार: डीएम शिवाकान्त द्विवेदी और एडीएम नगर डॉ. आरडी पाण्डेय के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के नेतृत्व में बालश्रम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। तहसील फरीदपुर क्षेत्र में टीम में अभियान के दौरान 11 बच्चों को चिन्हित किया। श्रम विभाग के माध्यम से 14 साल से ऊपर वाले आठ बच्चों से कार्य करा रहे दुकानदारों का चालान किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: मोर्चा सम्मेलन में बुधवार को शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव माैर्य
14 साल से कम आयु के तीन बच्चों का छुड़ाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांधरपुर में किया गया। इसमें सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी एवं संध्या जायसवाल ने नवजात कन्याओं को क्लाथ किट, कल्याणकारी योजनाओं के पम्पलेट, कँलैंडर आदि दिए।
ये भी पढ़ें - बरेली: लाखों का बकाया बिल के कारण आईटीआर कालोनी की लाइट कटी