बरेली: मोर्चा सम्मेलन में बुधवार को शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव माैर्य
बरेली, अमृ़त विचार : डिप्टी सीएम केशव माैर्य बुधवार को जिले में मोर्चा सम्मेलन (संयुक्त) में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार वह 2 घंटे 5 मिनट रुकेंगे। डिप्टी सीएम 11:50 बजे पुलिस लाइंस में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। 12:05 बजे बाईपास रोड पर स्थित निर्मल रिसोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे। 1:05 बजे कार से सर्किट हाउस पहुंचेगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: लाखों का बकाया बिल के कारण आईटीआर कालोनी की लाइट कटी
यहां पर जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जिले की विकासील, निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। 1:45 बजे यहां से कार से वह पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। 1:55 बजे डिप्टी सीएम सरकारी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन से रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: कथा में हनुमान लीला का श्रद्धालुओं ने किया श्रवण