UP: बेटी के साथ रेप हुआ, पिता पहुंचा न्याय की आस में थाने, पुलिस कर्मी बोले- कर लो समझौता, आहत पीड़ित ने उठाया ऐसा कदम
जालौन में पुलिसिया व्यवहार से आहत रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
जालौन में पुलिसिया व्यवहार से आहत रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया था।
जालौन, अमृत विचार। जालौन जनपद के एट क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने पुलिसिया व्यवहार से क्षुब्ध होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाए उनसे समझौता कराने का दबाव बना रही थी। यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव को नीचे नहीं उतारने दिया। आला अधिकारी के मौके पर पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एट कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक पत्नी के साथ पंजाब में रहकर पानी पूड़ी का व्यवसाय करता था। वह अपनी नाबालिग बेटी को दादी के पास छोड़कर मार्च में गया था। इसी दौरान ग्राम धुरट के रहने वाले देवेंद्र अहिरवार और उसके साथी गोलू ने नाबालिग लड़की को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, किसी से बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब पीड़िता के पिता 30 मई को पत्नी के साथ लौटकर घर आए और बेटी ने इस घटना के बारे में अवगत कराया। पीड़िता के पिता ने एट कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, मगर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के पिता द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच दिन बाद मामला दर्ज हो सका।
सोमवार सुबह रेप पीड़िता के पिता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में भी पुलिस के प्रति रोष दिखाई दिया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम द्वारा मामले में समझौता करने का दबाव डाला जा रहा था। उल्टा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। यहां की पुलिस बेटी के साथ गंदा काम करने वालों से मिली हुई थी।
जब पुलिस की ओर से न्याय की उम्मीद नहीं रही तो मेरे पति बहुत परेशान हो गए। आज उन्होंने यह कदम उठा लिया। घटना के बाद जालौन के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जो मामले की जांच कर रहे है। वहीं एसएचओ नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उसको गिरफ्तार भी कर लिया है।