बरेली: भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, गंभीर
चालक और कार सवार हुए फरार, नैनीताल रोड पर हादसा, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, कार कब्जे में ली
बरेली, अमृत विचार : भोजीपुरा क्षेत्र में भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। कार चालक समेत कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, एक साल पहले हुआ था प्रेम-विवाह
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी की कार ने बिलवा पुल के समीप नैनीताल रोड पर बाइक सवार गांव परसोना निवासी युसूफ शाह (35) और चंगेज खान (36) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
भाजपा नेता की कार में आधा दर्जन युवक सवार थे, जो भोजीपुरा से बरेली की तरफ जा रहे थे। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक हादसे के बाद रुकने के बजाय दोनों बाइक सवारों को दूर तक घसीटते ले गया। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
ये भी पढ़ें - बरेली: छुट्टा गोवंशों की शिकायतें पहुंचीं मुख्यमंत्री तक, यहां गोशाला नहीं बना रहे अधिकारी