बरेली: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, एक साल पहले हुआ था प्रेम-विवाह
On
बरेली, अमृत विचार : कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती का एक साल पहले प्रेम-विवाह हुआ था। कैंट थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर दर्जी वाली मस्जिद के सामने रहने वाले जतिन राठौर ने रविवार रात को पुलिस को सूचना दी कि उनकी भाभी कमरे में फंदे पर लटक गई हैं।
पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़कर देखा तो 22 वर्षीया टीना खिड़की में फंदे पर लटकी मिलीं। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दिल्ली की रहने वाली टीना ने राहुल से एक महीने पहले प्रेम विवाह किया था।
ये भी पढ़ें - बरेली: छुट्टा गोवंशों की शिकायतें पहुंचीं मुख्यमंत्री तक, यहां गोशाला नहीं बना रहे अधिकारी