बहराइच : ग्रामीण ने मांगा गांजा, युवक के इंकार करने पर तलवार से किया हमला, युवक की हालत गंभीर

बहराइच : ग्रामीण ने मांगा गांजा, युवक के इंकार करने पर तलवार से किया हमला, युवक की हालत गंभीर

अमृत विचार, बहराइच । जनपद के मंशूपुरवा गांव निवासी एक युवक शनिवार शाम को नित्य क्रिया के लिए जा रहा था, तभी ग्रामीण ने गांजे की मांग की, गांजा देने से इनकार करने पर ग्रामीण ने युवक के गर्दन पर तलवार से वार कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम खसहा मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के मजरा मंशू पुरवा गांव निवासी पतरकू (40)  पुत्र स्वामी शनिवार शाम को सात बजे नित्य क्रिया के लिए जा रहे थे तभी शाम को गांव निवासी श्याम दीन पुत्र श्याम ने गांजा मांगा। पतरकू ने गांजा न होने की बात कहते हुए इंकार कर दिया। इस पर ग्रामीण ने धारदार हथियार से पतरकू के गर्दन पर वार किया, जिससे गर्दन कट गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी दुलारा देवी ने बताया कि पति पर तलवार से हमला किया गया है।

हमले की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किया। ईएमओ डॉक्टर भरत पांडेय ने बताया कि सर्जन ने प्राथमिक इलाज की। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - कानपुर : टाफी का लालच देकर पुजारी ने किया मासूम से दुष्कर्म