देहरादून: हेली कंपनी में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी के मामले में हो रही जांच  

देहरादून: हेली कंपनी में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी के मामले में हो रही जांच  

देहरादून, अमृत विचार। जीएसटी चोरी पर राज्य कर विभाग की टीम ने केदारनाथ धाम में हेली सेवा संचालित कर रही ट्रांस भारत एविएशन के कार्यालयों में छापा मारा। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में कारोबार के अनुसार जीएसटी जमा नहीं किया। इसके साथ ही अन्य हेली कंपनियों भी विभाग के रडार हैं।

राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल के दिशानिर्देश पर राज्य कर संभाग हरिद्वार की टीम ने शुक्रवार को जीएसटी चोरी पर ट्रांस एविएशन के गुप्तकाशी व देहरादून स्थित कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान टीम ने हेली सेवा संचालन से कंपनी की आय की जांच कर दस्तावेज भी कब्जे में लिए है। विभाग की इस कार्रवाई से हेली कंपनियों में हड़कंप मच गया।

संयुक्त आयुक्त हरिद्वार सुनीता पांडेय ने बताया कि ट्रांस भारत एविएशन ने 2017-18 में कम कारोबार दिखाकर जीएसटी जमा नहीं किया। इस पर विभाग टीम ने कंपनी के देहरादून व गुप्तकाशी कार्यालय में कार्रवाई की है। कंपनी के सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद ही चोरी की गई टैक्स राशि का पता लग पाएगा। विभाग की कार्रवाई जारी है। केदारनाथ में हेली सेवा संचालित कर रही अन्य एविएशन कंपनियों की जीएसटी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे