लखनऊ : आईआरसीटीसी कराएगा लखनऊ से नेपाल तक का हवाई सफर

लखनऊ : आईआरसीटीसी कराएगा लखनऊ से नेपाल तक का हवाई सफर

अमृत विचार, लखनऊ । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) जून माह में लखनऊ से नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज संचालित करेगा। यात्रियों की ओर से हवाई टूर पैकेजों की अत्यधिक मांग को देखते हुये आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ नेपाल के लिये हवाई टूर पैकेज लाया है, जो 23 से 28 जून तक संचालित किया जायेगा। 6 दिन और 5 रात्रि की इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमाण्डू (वाया दिल्ली) लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है।

इन स्थलों का भ्रमण करायेगा आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराये जायेंगे। हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा।

यह हैं पैकेज

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने,आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी।

इतने रूपये का करना होगा भुगतान

तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39900 रुपये प्रति व्यक्ति, दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39900 रुपये प्रति, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 48300 रुपये प्रति व्यक्ति तथा प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 29500 रुपये (बेड सहित) एवं मूल्य 26900 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी बसें, मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी