मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठा देख पति ने कार के आगे आकर कार को रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने कार दौड़ा दी। युवक जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक 5 किलोमीटर तक कार को दौड़ाता रहा। सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसी तरह राहगीरों ने कार को रुकवाकर युवक को नीचे उतारा। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। पीड़ित समीर की तहरीर के आधार पर आरोपी माहिर उर्फ नजरुल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कटघर थाना क्षेत्र के गली नंबर-8 में रहने वाले समीर ने अपनी पत्नी गुलबानो को प्रेमी के साथ कार में बैठे हुए देखा तो गुस्से में उसने कार रोकने की कोशिश की। लेकिन, प्रेमी ने गाड़ी रोकने के बजाय समीर पर चढ़ा दी। समीर गाड़ी के बोनट पर गिर गया और प्रेमी ने गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए उसे कई किलोमीटर तक बोनट पर लटकाए रखा। पत्नी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से भाग निकली। इस दौरान प्रेमी ने तेज कट मारकर समीर को गिराने की कोशिश भी की। जब गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी, तो समीर ने बोनट से कूदकर प्रेमी को पकड़ लिया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक समीर की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। कार चालक माहिर को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं। एसपी सिटी ने बताया समीर की शादी गुलाबनो के साथ हुई थी। काफी सालों से दोनों अलग रह रहे थे। बुधवार को गुलबानो अपनी प्रेमी माहिर के साथ घूमने के लिए आई थी। जहां उसके पति समीर के द्वारा देखकर उसको रोकने का प्रयास किया तो माहिर ने समीर को कार के बोनट पर बैठाकर कार को दौड़ा दिया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया रैन बसेरा, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे