Bareilly: प्रशासन की सीधी निगरानी में रहेंगी जिले की ये 13 फैक्ट्रियां, डीएम ने दिए निर्देश

Bareilly: प्रशासन की सीधी निगरानी में रहेंगी जिले की ये 13 फैक्ट्रियां, डीएम ने दिए निर्देश
डीएम फाइल फोटो

राकेश शर्मा, बरेली। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जिले की 13 फैक्ट्रियां प्रशासन की सीधी निगरानी में रहेंगी ताकि रामगंगा और उसकी सहायक नदियों में वे अपने प्रदूषित और केमिकल युक्त रंगीन पानी का प्रवाह न कर सकें। जिलाधिकारी ने इन फैक्ट्रियों की निगरानी के लिए तहसीलवार अधिकारियों और सदस्यों को नामित करने के साथ जिलास्तरीय समिति का गठन किया है।

शासन के निर्देश पर यह कदम महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में गंगा नदी के जल की अविरलता और निर्मलता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। जिले में 13 फैक्ट्रियों को जो प्रदूषणकारी और रंगीन उत्प्रवाह के लिए चिह्नित किया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संयुक्त समिति को इन उद्योगों का जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से फरवरी तक नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करने का आदेश दिया है।

निर्देश दिया गया है कि इस बीच कोई भी फैक्ट्री अशुद्ध, रंगीन या प्रदूषणकारी अवशिष्ट रामगंगा या सहायक नदियों में प्रवाहित करती पाए जाए तो उसे फौरन बंद करा दिया जाए। समितियों को नियमित रूप से अपनी निरीक्षण रिपोर्ट उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेब पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है।

ये टीमें करेंगी फैक्ट्रियों की जांच

  • तहसील सदर में रहवर फूड इंडस्ट्रीज मोहनपुर ठिरिया, नगर निगम की पशु वधशाला (संचालित मारिया फ्रोजन एग्रो फूड) मोहनपुर ठिरिया, सुपीरियर इंडस्ट्री रामपुर रोड सीबीगंज, ओरियंटल एरोमेटिक्स सीबीगंज, बीएल एग्रो ऑयल्स जौहरपुर के पानी की जांच सिटी मजिस्ट्रेट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी करेंगे।
  • फरीदपुर तहसील में रामा श्यामा पेपर्स रजऊ परसपुर, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्री, (शुगर डिवीजन), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्री (डिस्टलरी डिवीजन) के पानी की जांच एसडीएम फरीदपुर और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी करेंगे।
  • बहेड़ी तहसील में किसान सहकारी चीनी मिल्स सेमीखेड़ा, केसर इंटरप्राइजेज लिमिटेड (शुगर डिवीजन) और केसर इंटरप्राइजेज लिमिटेड (डिस्टलरी डिवीजन) के पानी की जांच एसडीएम बहेड़ी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी करेंगे।
  • मीरगंज तहसील में धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मीरगंज के पानी की जांच एसडीएम मीरगंज और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी करेंगे।
  • नवाबगंज तहसील क्षेत्र में ओसवाल ओवरसीज लिमिटेड शुगर डिवीजन के पानी की जांच एसडीएम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी करेंगे।

उद्योगों और एसटीपी के पानी के नमूनों का विश्लेषण कराकर देनी होगी रिपोर्ट
उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव संजीव कुमार सिंह ने बरेली समेत 15 जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को महाकुंभ की अवधि में गंगा और उसकी सहायक नदियों में गिरने वाले नालों को महाकुंभ से पहले नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि कुंभ मेला एक्शन प्लान के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी नदियों, ड्रेनों, थर्ड पार्टी, जिला स्तर पर गठित समितियों के माध्यम से उद्योगों, एसटीपी के शुद्धकृत पानी के नमूनों का विश्लेषण कराकर 21 दिसंबर तक हर दिन शाम 3 बजे तक बोर्ड के कंट्राेल रूम के पोर्टल पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: लेखपाल की हत्या में खुले कई राज! दो पत्नियों का खर्च, कार की टूटी किस्त...तो इसलिए किया था अपहरण