लखनऊ: एसटीएफ ने धोखाधड़ी के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: एसटीएफ ने धोखाधड़ी के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित धन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करते थे।

एसटीएफ द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, राजेश सिंह उर्फ चीता और अनिल सिंह आवास योजना के तहत आवेदन करने वालों को फोन करते थे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित धन दिलाने के लिए उनसे चार से पांच हजार रुपये भेजने को कहते थे। 

एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ये दोनों आरोपी लोगों को एक बैंक खाता खोलने और इस खाते का पासबुक और डेबिट कार्ड उन्हें भेजने को कहते थे और इस खाते का उपयोग फर्जी लेनदेन करने के लिए करते थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों को कानपुर देहात के रानिया पुलिस थाना अंतर्गत एक फैक्टरी से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। 

इनमें राजेश सिंह 2020 के फिरौती के एक मामले में अपहरण के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने का भी आरोपी है। अक्टूबर, 2022 में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने लोगों के साथ धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया। एसटीएफ ने रानिया पुलिस थाने में संबद्ध धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें:-हरदोई: दिल्ली पुलिस से तमिल अभिनेत्री ने बोला था झूठ! आरोपी ने कहा- यूपी भवन में नहीं लिया था कोई कमरा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर