रुद्रपुर: पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में इनकम टैक्स टीम का छापा

रुद्रपुर: पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में इनकम टैक्स टीम का छापा

रुद्रपुर, अमृत विचार। आयकर विभाग की टीम ने सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में छापेमारी की है। कार्रवाई के लिए अधिकारी पंजाब, दिल्ली और हरियाणा नंबर की तीन गाड़ियों से यहां पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक टीम में दिल्ली और देहरादून के 15 से अधिक अधिकारियों की दो टीमें शामिल हैं। वहीं टीम की कार्रवाई से कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को सिडकुल की बैटरी बनाने वाली पायलेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में आयकर की टीम सुबह आठ बजे पहुंची। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने कंपनी में कार्रवाई से पहले ही कंपनी प्रबंधन के साथ ही जिला पुलिस को सूचना दे दी थी। इसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की दो टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की। इसमें दिल्ली और देहरादून 15 से अधिक कर्मियों की दो टीमें शामिल रही है।

सूत्रों के अनुसार कार्रवाई से पूर्व टीम ने सभी के मोबाइल आदि अपने कब्जे में ले लिये। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कंपनी प्रबंधन के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने प्रोडक्शन का कार्य रुकवा कर कर्मचारियों को फैक्ट्री परिसर में ही एक स्थान पर एकत्रित होने के लिए कहा गया।

इसके बाद पांच सौ से अधिक कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी जुटाकर बाहर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे बाद फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारियों के मोबाइल वापस किए। इसके बाद कर्मचारी रवाना हुए। वहीं आयकर विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए फैक्ट्री प्रबंधक से पूछताछ जारी रखी। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: ससुरालियों की प्रताड़ना से आजिज शिक्षिका ने जहर खाकर जान दी