हल्द्वानी: ससुरालियों की प्रताड़ना से आजिज शिक्षिका ने जहर खाकर जान दी
हल्द्वानी, अमृत विचार। ससुरालियों की प्रताड़ना से आजिज एक शिक्षिका ने घर से दूर जंगल में जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में सहेली ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।मायके पक्ष ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक धार बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी गीतांजलि देवपा (26) पुत्र मनोहर सिंह देवपा की शादी करीब दो वर्ष पूर्व मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी। गीतांजलि की डेढ़ साल की बेटी है और वह प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका थी। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर अचानक गीतांजलि घर से निकल कर चारधाम मंदिर स्थित जंगल पहुंच गई। जहां उसने जहर खा लिया।
जहर खाने के बाद उसने अपनी एक सहेली और परिवार को फोन कर कहा कि अगर आखिरी बार देखना चाहते हो तो चारधाम मंदिर आ जाओ। जानकारी मिलते ही सहेली मौके पर पहुंची। उसने गीतांजलि को जंगल में गंभीर हालत में पड़ा आया और आनन-फानन में कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची।
जहां रात करीब सवा 10 बजे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कहा, गीतांजलि की मौत की वजह ससुरालियों की प्रताड़ता है। हालांकि मायके पक्ष ने मुखानी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रात शव को मॉर्चरी भेज दिया और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।