बरेली: शार्ट सर्किट के कारण डिश की केबल में लगी आग, मचा हड़कंप
बरेली,अमृत विचार। सुबह तड़के ही साढ़े तीन बजे के करीब शार्ट सर्किट के कारण डिश की केबल में आग लग गई, आग लगने से आस-पास में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनिमत रही कि आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके कारण कॉलोनी में घंटो बिजली भी गुल रही।
सिविल लाइंस स्थिति आवास विकास कॉलोनी में आज सुबह तड़के ही शार्ट सर्किट के कारण डिश के केबिलों में आग लग गई। आग लगने से पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए, लोगों को डर था कि आग उनके घर तक न पहुंच जाए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी से बात की तो उनका कहना है कि आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, कर्मचारियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पा लिया गया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल से निकाली गई पल्स पोलियो जागरुकता रैली, सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना