बरेली: जिला अस्पताल से निकाली गई पल्स पोलियो जागरुकता रैली, सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बरेली: जिला अस्पताल से निकाली गई पल्स पोलियो जागरुकता रैली, सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बरेली, अमृत विचार। 28 मई से जिले में पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है जिसको लेकर आज एक रैली निकाली गई। इस रैली को सीएमओ बलवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया पोलियो के खिलाफ हम लोगों की जंग लगातार जारी है।

इस महामारी को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे घातक बीमारी से समय रहते बचा जा सके। 28 मई, 2023 से जनपद में पल्स पोलियो अभियान प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसको लेकर सघन प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर आज एक रैली निकाली गई। यह रैली जो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कुतुबखाना, पोस्ट ऑफिस, चौपला रोड से होते हुए वापस जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय, बरेली में वापस आएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: डॉ. उमेश गौतम ने दूसरी बार ली मेयर पद की शपथ

 

 

ताजा समाचार