उन्नाव : 15 वर्षीय युवक और वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों हुए गंभीर रुप से घायल

उन्नाव : 15 वर्षीय युवक और वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों हुए गंभीर रुप से घायल

अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव के सदर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-कानपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे 15 वर्षीय किशोर और वृद्ध को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां ईएमओ ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

बता दें कि गुरुवार सुबह लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सदर कोतवाली अंतर्गत नवीन मंडी के सामने तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते समय मो मुनीश (15) पुत्र इसरायल निवासी हजीरा सदर कोतवाली व शहर के मोहल्ला मोती नगर निवासी नंदकिशोर (60) पुत्र श्यामलाल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर गई। जहां नंद किशोर और मो. मुनीश को ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल अफसर) ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नंद किशोर के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

पोस्टमार्टम में पहुंचे परिजनों के अनुसार नंद किशोर चालक था। कुछ दिन पहले तक एक निजी स्कूल का वाहन चलता था। पारिवारिक विवाद के चलते काफी समय घर पर नहीं रहता था। उसकी पहली पत्नी कमला ने काफी साल पहले आत्महत्या कर ली थी। जिससे उसकी सिर्फ दो बेटियां प्रियंका व मोनिका हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने योगिता से शादी की थी। जिससे उसके दो बेटे व दो बेटी हैं। लेकिन दूसरी पत्नी से विवाद के बाद उसने अपने घर मोती नगर में रहना छोड़ दिया। परिजनों के अनुसार वह शराब का लती था। वह हाइवे क्या करने गया था इसकी जानकारी घरवाले नहीं दे सके।

वहीं पहली पत्नी की बेटियों ने बताया कि उनके पिता ने फोन पर बताया था कि पत्नी योगिता और बच्चों ने उसे घर से निकल दिया है। उधर मृतक किशोर की पहचान काफी समय बाद हो पाई। किला चौकी प्रभारी नरेंद्र प्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं। घटनाकारी वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढें - गोंडा : चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या