बरेली: टीन के पीपे खरीदने वाले से लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

बरेली: टीन के पीपे खरीदने वाले से लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

बरेली,अमृत विचार। टीन के पीपे खरीद कर बेचने वाले व्यापारी से दो बाइक सवार बदमाशों ने बीच रास्ते पर 33 हजार रुपए छीन लिए और बाइक को लहराते हुए फरार हो गए। जहां पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

थाना बारादरी के संजय नगर निवासी हरनारायण उर्फ कल्लू टीम के पीपे बेचने व खरीदने का काम करता है। 21 मई को वह घर से व्यापारी के यहां से पीपे खरीदने निकला था। जैसे ही वह गंगापुर में मूर्ति नर्सिंग होम चौराहे के पास से रुपए गिनते हुए निकला। वहां से बाइक से गुजरे दो युवको की उस पर नजर पड़ी। बाइक सवार युवक वापस लौट कर आए और उससे 33 हजार रुपए छीन लिए।

उसने इसकी शिकायत थाना प्रेम नगर में दर्ज कराई है। वहीं पास में लगी यह सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक एक युवक की पहचान अजय उर्फ बलिया के नाम से हुई है, जो थाना प्रेम नगर का हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'पुलिस हमारी जेब में है...हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता'