यात्रियों को मिलेगी राहत, अब बरेली जंक्शन पर रुकेगी जम्मूतवी वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। लिहाजा रेल प्रशासन यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब रेलवे ने जम्मूतवी-वाराणसी जंक्शन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया की ट्रेन संख्या 04662 जम्मूतवी से शुक्रवार 26 मई को एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:04 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04661 वाराणसी जंक्शन-जम्मूतवी समर स्पेशल 28 मई रविवार को एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन से सुबह 7:30 बजे चलकर शाम को 5:35 पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: अंकल जी नमस्ते बोला...टप्पेबाजों ने हाथ से उतरवा लीं अंगूठियां, रिपोर्ट दर्ज