मुरादाबाद : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौके पर मौत, दो घायल
मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दयानन्द डिग्री कॉलेज के पास देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लहुलुहान हालत में पड़े दो घायलों को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार, मृतक राजीव पुत्र राम बाबू निवासी सब्जी मंडी थाना कोतवाली अपने दो दोस्त कमल पुत्र सुक्खी लाला ओर गौतम पुत्र हीरालाल के साथ कही जा रहा था। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर हादसे का पता लगाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुंशी को चकमा देकर ट्रक चालक 50 लाख का लहसुन लेकर हुए फरार, रिपोर्ट दर्ज