महाकुंभ मित्र बनेंगे Lucknow University के छात्र, तीर्थराज प्रयाग के लिए रवाना

महाकुंभ मित्र बनेंगे Lucknow University के छात्र, तीर्थराज प्रयाग के लिए रवाना

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का दल महाकुंभ में लिए रवाना हो रहा है। यह दल गंगा स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, घाटों पर सफाई आदि के विषय में स्नानार्थियों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। पर्यावरण कुंभ मित्र के रूप में नामित लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के छात्रों का दल प्रयागराज महाकुंभ प्रस्थान कर रहा है। यह छात्र महाकुंभ में पर्यावरण मित्र के रूप में नामित किए गए हैं जो कि संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार और पर्यावरण नोडल ऑफिसर डॉ. हेमेंद्र कुमार सिंह द्वारा ''एक थाली- एक थैला'' अभियान के तहत महाकुंभ में जा रहे हैं।

लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और मां गंगा के घाटों को स्वच्छ बनाए रखने हेतु पर्यावरण कुंभमित्र के रूप में छात्र अपना योगदान देंगे। कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है। मेले में प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपड़े की थैलियों का उपयोग और प्लास्टिक की बोतलों के बजाय मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने की अपील छात्र करेंगे। कुंभ मेले में जल संचयन और पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन प्रणाली, जल पुनर्चक्रण संयंत्रों का उपयोग, ऊर्जा की बचत, एलईडी बल्बों का उपयोग और सौर ऊर्जा पैनलों की स्थापना के बारे में स्नानार्थियों में जागरुकता कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे। इसके अलावा कुंभ मेले में अपशिष्ट प्रबंधन, रिसाइकल करने और निपटाने के उपाय आदि के बारे में भी छात्र बताएंगे। इन छात्रों में सिकंदर कुमार, सौरभ कुमार गुप्ता, समर सिंह यादव, आकाश यादव, आदर्श कुमार सिंह, आर्यन शर्मा, गौरव यादव आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः Lucknow University के प्रोफेसर पर शोषण का आरोप, मार्क्स में की हेर-फेरी

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR