Lucknow University में विदेशी छात्रों ने विश्व हिंदी दिवस पर समझा हिंदी का महत्व

श्रीलंका, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, थाईलैंड के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

Lucknow University में विदेशी छात्रों ने विश्व हिंदी दिवस पर समझा हिंदी का महत्व

लखनऊ, अमृत विचार: लविवि में पढ़ने वाले दर्जन भर देशों के छात्रों ने विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम में भाग लिया और हिंदी के वैश्विक महत्व को समझा। विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विश्व भाषा के रूप में हिंदी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को वैश्विक स्तर पर प्रमुख भाषा के रूप में स्थापित करना है।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कोई भी भाषा अपने उद्भव एवं विकास के साथ साथ एक संस्कृति को पुष्पित, पल्लवित करती है। कार्यशाला में श्रीलंका, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, थाईलैंड आदि देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया और हिंदी के प्रचार-प्रसार जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संयोजन अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह ने किया उन्होंने कहा कि हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में इसके राजभाषा प्रारूप व इसके भाषाई स्वरूपों में सरलीकरण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। कार्यक्रम में आनंद अबेसुन्दरा, अक्षय भारद्वाज, नीतीश कुमार सिंह, धर्मेंद्र भारद्वाज, रोहित यादव, अदिति कुमार, पूर्णिमा पुष्पा, सहारमल सहार, शेकिब लोदिन, अभिषेक कुमार गुप्ता, सिबोसिसो, मरवान अलकोज़ई, एहसान उल्लाह हिम्मत, मल्लिका शुक्ला सहित अन्य भारतीय व अंतरराष्ट्रीय छात्र और शोध छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ मित्र बनेंगे Lucknow University के छात्र, तीर्थराज प्रयाग के लिए रवाना

ताजा समाचार