Rudrapur News : कंपनी से माल चोरी कर गायब करने वाला चालक गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश शुरू

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी से लाखों रुपये का माल लेकर भूमिगत हुए छोटा हाथी के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का 90 फीसदी माल भी बरामद किया है।
बुधवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ तपेश कुमार और पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि 22 मई को सिडकुल की एपीजे इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक राकेश कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि 20 मई को कंपनी का कच्चा माल तैयार होने के लिए दूसरी कंपनी पैक्सटन ऑटोमोटिव थाना ट्रांजिट कैंप के यहां जाना था।
इसके लिए अनुबंध कंपनी परिहार लॉजिस्टिक के चालक उत्तम वाहन के माध्यम से पाइप इंजन एयर इनटेक के 50 नग, सिलेंडर रेंज सिलेक्टर के 250 नग, हाउसिंग सलेक्टर टॉपर के 200 नग लेकर गया। जिनकी कीमत 1.83 लाख रुपये थी।
इसके बाद माल लेकर चंपत हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू की। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने सुरागरसी और पतरसी के माध्यम से छोटा हाथी चालक उत्तम कुमार को थाना ट्रांजिट कैंप स्थित दिनेश सिंह की कबाड़ की दुकान से गिरफ्तार कर लिया और कबाड़ गोदाम से चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया।
कबाड़ी दिनेश मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि उसने अपने साथी दिनेश सिंह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रामपुर जिले में बैंक डकैती में जेल जा चुका है और गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। पुलिस ने फरार आरोपी दिनेश की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज