वाराणसी : डॉक्टर जगदीश पिल्लई का पांचवी बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

वाराणसी : डॉक्टर जगदीश पिल्लई का पांचवी बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

अमृत विचार, वाराणसी । गोस्वामी तुलसीदास रचित श्री राम चरित मानस के श्लोकों को गाने के रूप में गाकर वाराणसी के डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दुनिया के सबसे लंबे गाने के रूप में जगदीश पिल्लई के द्वारा बनाए गए गाने को गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। जगदीश पिल्लई ने 138 घंटे 41 मिनट 02 सेकेंड का गाना बनाकर आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे लंबा गाना बनाने की ख्याति प्राप्त की है। इस उपलब्धि के मिलने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष एवं खाद्य मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने जगदीश पिल्लई को बधाई दिया और इस पल को बनारस के लिए बेहद खास बताया।

दुनिया का सबसे लंबा गाना बना गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाले जगदीश पिल्लई ने बताया कि इस गाने को लेकर उन्होंने वर्ष 2019 में रिकॉर्डिंग शुरू किया। उन्होंने बताया कि श्री राम चरित मानस के श्लोकों को गाने के रूप में रिकॉर्डिंग करीब 50 घंटे में ही पूरा कर लिया जा रहा था, लेकिन जब इन श्लोकों के बीच में भजन-कीर्तन गाया गया तो यह 138 घंटे 41 मिनट और 2 सेकेंड में पूरा हुआ। गाने की रिकॉर्डिंग के पश्चात सभी प्रक्रिया पूरी होने पर इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा गया और अब जाकर हम सभी की मेहनत रंग लाया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में गाने को दुनिया का सबसे लंबा गाने के रूप में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें - बहराइच : लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग जरवल रोड में हुआ हादसा, बिहार निवासी यात्री की ट्रेन से गिरकर हुई मौत