बहराइच : लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग जरवल रोड में हुआ हादसा, बिहार निवासी यात्री की ट्रेन से गिरकर हुई मौत
अमृत विचार, जरवल रोड, बहराइच । गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर जरवल रोड में बुधवार को ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हो गई। मृतक के पास मिले टिकट और मोबाइल नंबर से उसकी पहचान हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ से एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुई, ट्रेन जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी डाउन आउटर सिग्नल से चली गई। दोपहर में एक बजे के आस-पास लोगों ने एक युवक को पड़ा देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, शकील अहमद, विजय कुमार, अवधेश वर्मा, अखिलेश पासवान, दिनेश चंद वर्मा और अनिल पाल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच किया तो पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। इस पर युवक की तलाशी ली गई। युवक के पास से आनंद विहार का रेल टिकट बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मिले मोबाइल से संपर्क किया गया तो उसकी पहचान बिहार के सीतामढ़ी जनपद के थाना बैरागनिया अंतर्गत राय ग्राम निवासी अनिल (28) पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। यात्री की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें - गाजियाबाद : बिजली का करंट लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की हुई एक साथ मौत