गाजियाबाद : बिजली का करंट लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की हुई एक साथ मौत

गाजियाबाद : बिजली का करंट लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की हुई एक साथ मौत

अमृत विचार, गाजियाबाद । बेव सिटी थाना के लाल कूंआ मंगल कॉलोनी में मकान की रेलिंग में बिजली का करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें घर की छत पर बेटी भोली खेलते-खेलते घर की रेलिंग पर चली गयी, बेटी की उम्र 16 माह बताया रहा है, जहां रेलिंग में पहले से ही बिजली का करंट लगा हुआ था जिससे बच्ची करंट की चपेट में आ गई। यह देख अंजू ( 32 ) ने जैसे ही अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की खुद भी करंट की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फानन में दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाइ कर रही है।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : 13 साल की लड़की पहुँची प्रेमी के घर, रात 12 बजे करने लगी शादी की जिद