बहराइच: इंडियन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, पुलिस देख हुए फरार...खुलासे के लिए लगी दो टीम
बहराइच, अमृत विचार। शहर के स्टेशन रोड स्थित इंडियन बैंक के पीछे के हिस्से में सोमवार रात को चोरों ने सेंध लगा दी। हालांकि इसी दौरान चीता मोबाइल टीम आ गई, जिससे सभी झाड़ियों से होकर फरार हो गए। मुख्य आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर इंडियन बैंक संचालित है। इस बैंक के अगले हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जबकि पिछले हिस्से में सीसीटीवी नहीं है। सोमवार रात कुछ अज्ञात लोग बैंक शाखा के पीछे के हिस्से में सेंध लगा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि तभी थाने के चीता मोबाइल टीम के मुख्य आरक्षी अनिल राणा और ज्वाला प्रसाद पेट्रोलिंग करते हुए पहुंच गए। पुलिस वाहन देख चोर पीछे के रास्ते ही झाड़ियों से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुख्य आरक्षी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- एक्शन में बहराइच पुलिस: 1000 से अधिक वाहनों का किया चालान, एसपी के निर्देश पर चला अभियान