Archery World Cup : प्रथमेश जावकर-अवनीत कौर सेमीफाइनल में, भारतीय रिकर्व टीम बाहर

शंघाई। भारत के युवा तीरंदाज प्रथमेश जावकर और अवनीत कौर ने कोरिया की दमदार चुनौती से पार पाते हुए तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में कंपाउंड वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रिकर्व तीरंदाज टीम स्पर्धा से बाहर हो गए। उन्नीस वर्ष के जावकर ने कोरिया के आठवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 149 . 148 से हराया । अब उनका सामना सेमीफाइनल में एस्तोनिया के रॉबिन जातमा से होगा।
#ArcheryWorldCup2023🏹 Stage II, Shanghai Updates✅
— SAI Media (@Media_SAI) May 18, 2023
Take a look at Team 🇮🇳 performance in Compound Individual events👇
Prathmesh Samadhan makes it to the 1⃣st semi finals & will now compete against 🇪🇪's Robin Jaatma in Men's Individual Event pic.twitter.com/frPI7iIyGS
18 वर्ष की अवनीत ने कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त ओ यूहयुन को कड़े शूटआफ में 142 . 142 (10*-10) से मात दी । क्वार्टर फाइनल में अवनीत ने मैक्सिको की डाफने किंटेरो को 147 . 144 से हराया था। प्रथमेश और अवनीत विश्व कप में पहले व्यक्तिगत पदक से एक जीत दूर हैं । इससे पहले भारत की पुरुष रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर तीरंदाजी विश्वकप से बाहर हो गई। भारत के धीरज बोम्मादेवरा, अतनु दास और नीरज चौहान की तिकड़ी को ली वू सोक, किम जे देओक और किम वूजिन की शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम के हाथों 0-6 (54-55, 56-57, 54-59) से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
While in the Women's Individual Event, Avneet Kaur had also made it to the SF and will now face 🇬🇧's Ella Gibson
— SAI Media (@Media_SAI) May 18, 2023
All the best mates 🥳👏 pic.twitter.com/Efx4hlY8A4
आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने चीनी ताइपे पर 5-3 (57-57, 56-58, 57-56, 58-51) से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। टीम क्वालीफिकेशन में चौथी वरीयता हासिल करने वाली सिमरनजीत कौर, अवनीत कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला टीम ने पहले दौर में ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अपने से कम रैंकिंग वाली इंडोनेशिया की टीम से 1-5 (54-57, 57-57, 50-52) से हार गई। रिकर्व टीम स्पर्धाओं में भारत की उम्मीद अब धीरज बोम्मादेवरा और सिमरनजीत कौर की मिश्रित जोड़ी पर टिकी होंगी। क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहने के कारण उन्हें दूसरे दौर (प्री क्वार्टर फाइनल) में बाई मिली है।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : कृणाल पांड्या ने कहा- कप्तानी के मामले में किसी की नकल करना पसंद नहीं