नैनीताल: रानीबाग, भीमताल और नौकुचियाताल से प्रस्तावित रोपवे 3 साल के अंदर होगा तैयार

नैनीताल: रानीबाग, भीमताल और नौकुचियाताल से प्रस्तावित रोपवे  3 साल के अंदर होगा तैयार

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के लिए रानीबाग, भीमताल और नौकुचियाताल से प्रस्तावित रोप वे अगले तीन वर्षों में बन जाएगा, जिससे लोग रोप वे से ट्रैवल करेंगे और वाहनों का भार कम हो जाएगा। यह बात मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अपने नैनीताल दौरे के दौरान कही है।

संधू ने कहा कि नैनीताल से रानीबाग और भीमताल, नौकुचियाताल के लिए रोप वे व्यवस्था शुरू होने के बाद लोग गाड़ियों से कम सफर करेंगे, जिससे गाड़ियों की समस्या बहुत कम होगी। उन्होंने कहा कि इससे वीकेंड के दौरान होने वाली भीड़ में सुगम यातायात व्यवस्थित रखने में काफी हद तक सहायता मिलेगी।

मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों से नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक दबाव के चलते पर्यटन सीजन और वीकेंड में  बिना पार्किंग वाले होटलों के पर्यटकों की गाड़ियों को रूसी बाई पास, कालाढूंगी रोड और भवाली मस्जिद पर रोक दिया जाता है। उन्हें नैनीताल प्रवेश के लिए शटल सेवा का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर