मेरठ: पति-पत्नी की गला काटकर हत्या, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
फोन नहीं उठाने पर हुआ शक, पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो दोनों के शव खून से लथपथ मिले
मेरठ, अमृत विचार। नौचंदी के शास्त्रीनगर में सोमवार रात 50 वर्षीय अध्यापिका ममता और 52 वर्षीय प्रमोद की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुट गई है। प्रमोद कर्नवाल दिल्ली फैक्ट्री में काम करते थे। जबकि, पत्नी ममता बीडीएस स्कूल में टीचर थीं। बेटा आर्यन और बेटी अनिष्का नोएडा में जॉब करती हैं।
पुलिस के अनुसार प्रमोद के पिता नरेंद्र प्रताप और माता विनोद बाला ने बताया कि सोमवार रात को नीचे सोए हुए थे। सुबह आर्यन का पड़ोस में फोन आया कि मम्मी पापा फोन नहीं उठा रहे हैं। पड़ोसी ने ऊपर जाकर देखा तो प्रमोद और ममता के शव बेड पर पड़े हुए थे। दोनों की गला काटकर हत्या की गई है। बेटा और बेटी का इंतजार किया जा रहा है। सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह व आइजी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : खरखौदा में नलकूप की होज में मिला युवक का शव, महिला ने नहर में कूदकर की आत्महत्या