IPL 2023 Playoff से बाहर हुई DC, इन टीमों का भी बूरा हाल...जानिए Points Table

IPL 2023 Playoff से बाहर हुई DC, इन टीमों का भी बूरा हाल...जानिए Points Table

नई  दिल्ली। आईपीएल 2023 अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस भी खासा दिलचस्प हो गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का सफर  खत्म ही हो गया है। वह आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। लेकिन ग्रुप स्टेज ख़त्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप चार टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि छह टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा। 

आईपीएल 2023 अंक तालिका

list

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 21 मई तक खेले जाएंगे। आखिरी मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। अंक तालिका में टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जाएगी। पहले और दूसरे स्थान की टीम क्वालिफयार एक खेलेगी, इसे जीतने वाली सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफयार दो खेलना पड़ेगा। तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी। इसे जीतने वाली क्वालिफयार दो में जाएगी और हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा। क्वालिफयार दो जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी।

आईपीएल की सभी 10 टीमों के नाम और उनके कप्तान

  • गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या
  • पंजाब किंग्स,  शिखर धवन
  • कोलकाता नाइट राइडर्स,  नितीश राणा
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, फाफ डुप्लेसिस
  • लखनऊ सुपर जायंट्स, लोकेश राहुल
  • दिल्ली कैपिटल्स, डेविड वार्नर 
  • चेन्नई सुपर किंग्स,  एमएस धोनी
  • मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा
  • राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन
  • सनराइजर्स हैदराबाद, एडेन मार्क्रम

ये भी पढ़ें :  Italian Open 2023 : नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन में दिमित्रोव को हराया, इगा स्वियातेक भी जीतीं