Italian Open 2023 : नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन में दिमित्रोव को हराया, इगा स्वियातेक भी जीतीं
रोम। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने दूसरा सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ग्रिगोर दिमित्रोव को 6 . 3, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस के चौथे दौर में प्रवेश किया ।लाल बजर पर पिछले दो टूर्नामेंटों में जोकोविच जल्दी बाहर हो गए जिसके मायने हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद वह एक बार फिर नंबर एक रैंकिंग कार्लोस अलकाराज को गंवा देंगे। जोकोविच का सामना अब 13वीं वरीयता प्राप्त कैमरन नॉरी से होगा जिसने मार्टोन फुस्कोविक्स को 6 . 2, 7 . 6 से हराया।
Title defense: 𝐀𝐋𝐈𝐕𝐄 ❤️🔥
— Internazionali BNL d'Italia (@InteBNLdItalia) May 14, 2023
🥵 Djokovic outlasts Dimitrov and moves on to the R16!#IBI23 | @Reale_Mutua | #YourNextLevel pic.twitter.com/sE7ZA1Arup
इससे पहले दो बार की चैम्पियन इगा स्वियातेक ने लेसिया सुरेंको को 6 . 2, 6 . 0 से हराया। पिछले मैच में उन्होंने अनास्तासिया पी को 6 . 0, 6 . 0 से मात दी थी। अब उनका सामना 21वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच से होगा जिसने 16वीं वरीयता प्राप्त लियुडमिला सैमसोनोवा को 2 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराया ।
Stunning Iga. Again.@iga_swiatek easily achieves R16. 6-2 6-0 against Tsurenko 👌#IBI23 | @WTA pic.twitter.com/Am5NMLkGqC
— Internazionali BNL d'Italia (@InteBNLdItalia) May 14, 2023
फ्रेंच ओपन 2022 उपविजेता कोको गॉ को 27वीं वरीयता प्राप्त मैरी बूजकोवा ने 4 . 6, 6 . 2, 6 . 2 से मात दी ।वहीं मार्केटा वोंड्रूासोवा ने नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को 7 . 5, 6 . 3 से हराया।
ये भी पढ़ें : Federation Cup : हिमा दास फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर, जानिए क्यों?