बरेली: 3526 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पीसीएस प्री परीक्षा, केंद्रों पर सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
शहर के 19 केंद्रों पर सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। शहर के 19 केंद्रों पर रविवार को हुई पीसीएस प्री परीक्षा में 40 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सेक्ट्रेट मजिस्ट्रेट में भ्रमण कर केंद्रों की निगरानी की।
पीसीएस प्री परीक्षा 19 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरे पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक हुई। दोनों पालियों में 8817 अभ्यर्थियों को बैठना था, लेकिन 3526 ने पीसीएस प्री की परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा के नोडल अधिकारी/एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। परीक्षा में 40 प्रतिशत अभ्यर्थी नहीं बैठे।
पेपर अच्छा आया था। कई सारे सवाल पढ़े हुए आए। इससे प्रश्न पत्र उम्मीद से ज्यादा अच्छा हो गया है। बाकी तो रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा---जगतार सिंह।
प्रश्न पत्र में कई सवाल ऐसे रहे, जिन्हें हल करने में काफी कठिनाई हुई। जो पढ़ा था, उससे अलग हटकर कई सवाल आए थे, लेकिन फिर भी पेपर अच्छा हो गया है---चरत सिंह।
पेपर बहुत ज्यादा कठिन नहीं था, लेकिन इतनी बड़ी परीक्षा का पेपर है तो थोड़ी बहुत मुश्किल होती है। तैयारी अगर अच्छी तरीके से हो तो कोई दिक्कत नहीं होती है---सीमा मिश्रा।
यह भी पढ़ें- बरेली: मंडल रेल प्रबंधक को फोन कर दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज