बरेली: मंडल रेल प्रबंधक को फोन कर दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
फोन करने वाले ने खुद को बैंक का क्षेत्रीय प्रबंधक और अधिवक्ता बताया
बरेली, अमृत विचार। मंडल रेल प्रबंधक को सीयूजी नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला कई दिनों से अभद्र मैसेज भी भेज रहा है। फोन करने वाला खुद को एसबीआई का क्षेत्रीय प्रबंधक और अधिवक्ता बताता है। मंडल रेल प्रबंधक की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर बरेली रेखा यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 मई को उनके फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का अधिवक्ता और एसबीआई का क्षेत्रीय प्रबंधक और अपना नाम राजकुमार यादव बताया।
काम पूछने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद उसका दोबारा फोन आया और फिर से गाली-गलौज की, जिसके बाद उन्होंने उसका नंबर ब्लाॅक कर दिया। इसके बावजूद वह मोबाइल फोन पर अभद्र मैसेज भेज रहा है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बीच में इलाज छोड़ने वाले टीबी रोगी होंगे चिन्हित, 15 से शुरू होगा विशेष अभियान