सीबीएसई रिजल्ट: पीलीभीत में 12वीं जैनुल और 10वीं में सिद्धि ने किया जिला टॉप
12वीं में 80.74 फीसदी रहा परिणाम तो 10वीं 93.36 फीसदी पर रुका रिजल्ट
पीलीभीत, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को परीक्षाफल घोषित किया गया। शुरुआत में बोर्ड की वेबसाइट काफी देर से खुली, लेकिन बाद में परीक्षाफल आना शुरू हो गए। परीक्षाफल आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जहां 12वीं बेनहर कॉलेज के मोहम्मद जैनुल ने 97.08 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया।
ओवरऑल 12वीं में 80.74 फीसदी रहा परीक्षाफल रहा। वहीं 10वीं में सिद्धि अमोघ ने 98.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। इस बार 10वीं का परीक्षाफल ओवरऑल पिछले साल की तुलना बेहतर रहा। इस बार मेधावियों की वजह से 93.36 फीसदी रिजल्ट रहा। मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावक और गुरुजनों को मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। देर शाम तक परीक्षाफल को लेकर छात्र-छात्राएं अपने सहपाठियों से संपर्क कर परीक्षाफल की जानकारी लेते रहे।
जिले में इस बार लिटिल एंजिल्स स्कूल, सेंट एलायसिस कॉलेज, बेनहर कॉलेज, लायंस बाल विद्या मंदिर कॉलेज, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, स्वामी एजुकेशनल कॉलेज, अकाल अकादमी और बीसलपुर मदर पब्लिक स्कूल समेत 19 कॉलेजों के परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था। जो शुक्रवार को खत्म हो गया। बोर्ड की वेबसाइट पर सुबह 11 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने के बाद कॉलेजों में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। इधर, शिक्षक और कॉलेज प्रशासन की पूरी टीम रिजल्ट निकालने में जुट गई। इस बार बेनहर कॉलेज के मोहम्मद जैनुल ने जिले में टॉप किया है।
जैनुल ने 97.08 फीसदी नंबर हासिल कर जिले में टॉप किया। इसके अलावा इसी कॉलेज के हार्दिक तिवारी ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि अक्षत गुप्ता 97.20 फीसदी अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोपहर दो बजे के बाद 10वीं का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया गया। जिसके बाद आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन की ओर से 10वीं के छात्र-छात्राओं को कॉलेज बुलाया गया।
वहीं 12वीं का रिजल्ट निपटाने के बाद 10वीं का परीक्षाफल निकालने में जुट गए। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 2016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं 2015 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। दोपहर बाद आए परीक्षा को जाने के लिए परीक्षार्थी इंतजार करते रहे।
10वीं में सिद्धि अमोघ ने 98.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। जबकि लिटिल एंजिल्स स्कूल के प्रियांश कुमार ने 97.66 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थाना पाया है। तीसरे स्थान पर बेनहर गुरुकुल स्कूल के नबिला सरताज आई हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दरोगा ने मतदाता को दी हाथ तोड़ने की धमकी, मतदान केंद्र पर हंगामा, देखिए Video