पीलीभीत: दरोगा ने मतदाता को दी हाथ तोड़ने की धमकी, मतदान केंद्र पर हंगामा, देखिए Video
By Moazzam Beg
On
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के पुरानी तहसील मतदान केंद्र पर लगाई गई पुलिस की अभद्रता से हंगामा हो गया। दरोगा के द्वारा मतदाताओं से अपशब्द कहे गए। एक मतदाता का हाथ तोड़ने की धमकी दे दी गई। जिसके बाद प्रत्याशी, उनके एजेंट और मतदाता बिफर गए। दरोगा को हटाने की मांग पर हंगामा कर दिया। पुलिस कर्मियों से तीखी नोंकझोंक हुई।
ये भी आरोप लगाया कि फोर्स ने सुबह से ही बैरियर लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया है। मतदाता बूथ पर जाने से डर रहे है। दिव्यांग और बुजुर्ग को भी परेशान किया जा रहा। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाल नरेश त्यागी पहुंचे और आश्वासन देकर शांत कराया। बैरियर भी हटवा दिए गए।
पीलीभीत: दरोगा ने मतदाता को दी हाथ तोड़ने की धमकी, मतदान केंद्र पर हंगामा, देखिए Video pic.twitter.com/I1qOhLiqAW
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 11, 2023