हरदोई: गेहूं की जमाखोरी करने वालों के यहां पड़ेंगे छापे
सरकारी खरीद कम होने पर डीएम ने बनाई कमेटी

अमृत विचार, हरदोई। सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा होने और मंडी समिति में धान की भारी आवक निजी आढ़तियों के यहां होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने अब गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए नया तरीका निकाला है। बता दें कि प्रशासन गेहूं की जमाखोरी करने वालों के यहां छापा मार कार्रवाई करेगा।
बताते चलें जिले में सरकारी खरीद केंद्रों पर किसान नहीं जा रहा है। इसका कारण खुले बाजार में फसल का भाव अधिक मिलना है। वहीं खरीद केंद्रों पर कर्मचारियों की हीला हवाली व वसूली के कारण किसान खरीद केंद्रों पर जाने से कतरा रहे हैं। जिले में सरकारी खरीद बहुत कम होने पर प्रशासन ने पहले किसानों को खरीद बढ़ाने के लिए कई बार अनुरोध किया। खरीद बढ़ाने वाले प्रधानों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। इस पर भी जब खरीद केंद्रों पर सन्नाटा नजर आया तब प्रशासन ने एक नया तरीका निकाला है।
जमाखोरों के यहां छापे मार कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक कमेटी बनाई है, जो गेहूं का अवैध भंडारण या जमाखोरी किए हैं उनके यहां यह टीम छापामार कार्रवाई करेगी। जिले के समस्त जिलाधिकारियों को छापामारी के निर्देश दिए गए हैं साथ ही आम जनों से भी जमाखोरी की सूचना प्रशासन को देने की बात कही गई है यह सूचना गोपनीय रखने की बात भी प्रशासन ने की है प्रशासन गेहूं की जमाखोरी करने वालों के यहां छापे मारेगी इस खबर को सुनते ही गेहूं का व्यापार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें:- रायबरेली: स्कूल से वापस जा रहे बच्चों पर मासूम ने फेंका केमिकल, चार झुलसे