रुद्रपुर: 3 हजार पेंशनधारियों के खाते सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं 

रुद्रपुर: 3 हजार पेंशनधारियों के खाते सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं 

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद में 3 हजार पेंशन धारकों ने बैंकों के विलय होने और अन्य कारणों से अभी तक अपने मोबाइल नंबर, खाता संख्या, आधार नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारियां अपडेट नहीं कराई हैं। इससे समाज कल्याण विभाग को ऐसे पेंशनधारकों के खातों में पेंशन भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए विभाग ने सभी पेंशनधारकों से खाता अपडेट कराने की अपील की है।

दरअसल, ऊधमसिंह नगर जनपद में वृद्धावस्था, दिव्यांग, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान और किसान पेंशन योजना के तहत लोग पेंशन ले रहे हैं। इनकी संख्या एक लाख 20 हजार के करीब है। इसमें वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन योजना में केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग लाभांश का लाभ पेंशन धारकों को देती है। योजना के तहत वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 15 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाता था।

इसी तरह किसान पेंशन योजना में किसानों को 12 सौ रुपया प्रतिमाह दिया जाता है और दिव्यांग भरण पोषण अनुदान के तहत 7 सौ रुपया प्रतिमाह दिया जाता है। लेकिन वर्तमान में कई ऐसे पेंशनधारक हैं जिन्होंने बैंकों के विलय के बाद अपने नये बैंकों के नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, आधार और आईएफसी कोड विभाग को उपलब्ध नहीं कराये हैं। केंद्र और राज्य से मिलने वाली पेंशन योजना में यह रिकॉर्ड नहीं होने के कारण लाभार्थियों तक पेंशन की धनराशि नहीं पहुंच पा रही है। अब भारत सरकार के निर्देश के बाद जिला समाज कल्याण विभाग ने ऐसे पेंशनधारकों से जल्द से जल्द खाते को अपडेट कराने की अपील की है। ताकि समय पर उनके खातों में यह धनराशि पहुंच सके।

जनपद के करीब 3 हजार खातों धारकों ने अपना खाता अपडेट नहीं कराया है। सॉफ्टवेयर में खाता अपडेट नहीं होने के कारण ऐसे लाभार्थियों की पेंशन में रुकावट पैदा हो रही है। अब भारत सरकार के निर्देश के बाद एक बार फिर से ऐसे लाभार्थियों को जल्द से जल्द खाता अपडेट करने की अपील की गयी है। ताकि समय पर उनके खातों में पेंशन की धनराशि पहुंच सके।

-अमन अनिरुद्ध, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ऊधमसिंह नगर